Title~ खोये खोये दिन हैं
Movie/Album~ हम तुम्हारे हैं सनम 2002
Music~ डब्बू मलिक
Lyrics~ प्रवीण भारद्वाज
Singer(s)~ अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम
खोये-खोये दिन हैं
तनहा-तनहा रात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
मिल के भी नहीं मिलते
कैसी मुलाक़ात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये-खोये दिन हैं
मौसम छेड़े तो क्या दिल करे
दिल से कह दो ना आहें भरे
हम तो हैं मुश्किल में
क्या हो रहा दिल में
क्या हो रहा है दिल में
बाहर है बरसातें
धड़कनों में आग है
बस कुछ दिनों की बात है…
क्यों है क्यों है ये दूरी सनम
प्यार में ये भी है ज़रूरी सनम
हम तो मर जायेंगे
अपने दिन आयेंगे
जैसा आलम कल था
वैसा ही तो आज है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये खोये दिन…