Title~ खुश रहे या बहुत उदास
Movie/Album~ तुम तो नहीं हो 2005
Music~ जगजीत सिंह
Lyrics~ बशीर बद्र
Singer(s)~ जगजीत सिंह
खुश रहे या बहुत उदास रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास…
आज हम सबके साथ खूब हँसे
और फ़िर देर तक उदास रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास..
रात के रास्ते भी रौशन हो
हाथ में चाँद का गिलास रहे
आदमी के लिए ज़रूरी है
कोई उम्मीद कोई आस रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास…