Title – ख्वाबों को सच मैं Lyrics
Movie/Album- प्रेम गीत Lyrics-1981
Music By- जगजीत सिंह
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- सुरेश वाडकर
ख़्वाबों को सच मैं कर लूँ
एक रात ऐसी दे दो
जो उम्र भर न भूले
सौगात ऐसी दे दो
मुझे ढक लो गेसुओं में
तुम बन के प्यार बरसो
तुम बन के प्यार बरसो
दो दिल रहें न प्यासे
बरसात ऐसी दे दो
ख़्वाबों को सच…
ये हुस्न का ख़ज़ाना
ये मेरा ख़ाली दामन
ये मेरा ख़ाली दामन
शाहों को मात कर दे
ख़ैरात ऐसी दे दो
ख़्वाबों को सच…