Title ~ किसी दिन बनूंगी मैं Lyrics
Movie/Album ~ राजा Lyrics- 1995
Music ~ नदीम श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~अलका याग्निक, उदित नारायण
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
ज़रा फिर से कहना
अभी तो मिले हो, अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है, तुम्हारा दीवाना
हो ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनूँगी…
झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई
उठी जो एक बार सौ सवाल कर गई
मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
तस्वीर तेरी दिलबर, मैं दिल में उतारूंगा
उलझे-उलझे तेरे, गेसू को संवारूंगा
ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
तू फूल है चमन का, मैं कली बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू इश्क़ की जुबान हुस्न का बयान है
तू जां नशीन जान-ए-जां, तू मेरी जां है
तारीफ़ न कर इतनी, मैं होश गंवा बैठूं
ऐसा न हो चाहत में, दुनिया को भुला बैठूं
ज़रा फिर से कहना…