Title : कोई दूर से आवाज़ दे
Movie/Album/Film: साहिब बिबी और गुलाम -1962
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics : शकिल बदायुनी
Singer(s): गीता दत्त
जिया बुझा-बुझा, नैना थके-थके
पिया धीरे-धीरे चले आओ
कोई दूर से आवाज़ दे, चले आओ
रात-रात भर इंतज़ार है, दिल दर्द से बेकरार है
साजन इतना तो ना तड़पाओ, चले आओ
कोई दूर से आवाज़….
आस तोड़ ,के मुख मोड़ के, क्या पाओगे साथ छोड़ के
बिरहन को अब यूँ ना तरसाओ, चले आओ
कोई दूर से आवाज़….