Title~ कोई फरियाद Lyrics
Movie/Album~ तुम बिन 2001
Music~ निखिल -विनय
Lyrics~ फैज़ अनवर
Singer(s)~ जगजीत सिंह
कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते -जागते इक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे
हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे
एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे
इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद…