Koi Mere Sapno Mein Lyrics-Lata Mangeshkar, New Delhi
Title : कोई मेरे सपनों में
Movie/Album- न्यू डेल्ही -1956
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- हसरत जयपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर
कोई मेरे सपनों में आया
धीरे-धीरे मन में समाया हो
ये ना पूछो फिर क्या हुआ
कोई मेरे सपनों…
फूलों ने सिंदूर छिड़का
मौसम का दिल आज धड़का
छलके बहारों से मस्ती
जादू है उनकी नज़र का
कोई मेरे सपनों…
नैना मिले खो गई मैं
बालम की अब हो गई मैं
सपनों की रिमझिम न पूछो
मदहोश हो सो गई मैं
कोई मेरे सपनों…