Title~ कुछ ऐसा जहां हम बनाये
Movie/Album~ बस इतना सा ख्वाब है 2001
Music~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics~ गोल्डी बहल
Singer(s)~ अल्का याग्निक, शान
कुछ ऐसा जहां हम बनाये
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा
पहला सावन का बादल
पहला लहराता आँचल
पहला भँवरा वो पागल
जहाँ पहला प्यार हो
कुछ ऐसा जहां…
पहली कली ने, पहली घटा से
क्या कहा है सुन ज़रा
बारिश की पहली बूँदें तुम
सूरज की पहली किरणें तुम
और मेरा पहला-पहला प्यार तुम
कुछ ऐसा जहां…
पहली तमन्ना, पहली वो ख्वाहिश
तू ही तू है जाँ मेरी
प्यार का पहला वादा तुम
आँखों का पहला सपना तुम
और ख़ुशी का पहला-पहला आँसू तुम
कुछ ऐसा जहां…