Title~ कुछ तो बता
Movie/Album~ फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 2000
Music~ जतिन-ललित
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ अभिजीत, अल्का याग्निक
कुछ तो बता, अरे कुछ तो बता
ना ना, ना ना ना
फ़ोन का नंबर घर का पता
ना ना, ना ना ना
तेरे लिए हाल है ये
देख मुझे तू यूँ ना सता
कुछ तो बता…
कहना है जो कहो जल्दी-जल्दी
वर्ना यूँ ही रहो मैं तो चल दी
ऐसे करो नहीं हाय-बाय
आओ पियें कहीं चाय-वाय
समझाऊँ कितनी बार, ये कोशिश है बेकार
सुन लो मुझको है इनकार
दिल में प्यार है अलबत्ता
न ना ना ना न ना ना ना
कुछ तो बता…
दिल का कहोगे जो किस्सा-विस्सा
आएगा मुझको तो गुस्सा-गुस्सा
जाने दे गुस्से के चक्कर-वक्कर
आ चल के देखेंगे पिक्चर-विक्चर
करते हो क्यों ये शोर, देखो करो ना बोर
ये दिल माँगे ना एनीमोर
कोई तो मिलने का रस्ता
न ना ना ना न ना ना ना
कुछ तो बता…