Title ~ कुछ मेरे दिल ने कहा Lyrics
Movie/Album ~ तेरे मेरे सपने Lyrics- 1996
Music ~ विजू शाह
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~साधना सरगम, हरिहरन
कुछ मेरे दिल ने कहा
कुछ तेरे दिल ने कहा
अब हम क्या कहें क्या सुनें
जब दिल बातें करने लगे
ये दिल बेजुबां था
आज इसको जुबां मिल गयी
मेरी ज़िन्दगी को
एक हसीं दास्तां मिल गयी
जीने का, मरने का
आएगा अब मज़ा
कुछ मेरे दिल ने…
तुझसे मिल के जाना
कितनी तन्हाँ थी मैं तेरे बिन
पल -पल कैसी हलचल
ज़िन्दगी में है अब रात दिन
मैं कहूँ और क्या
बस तेरा शुक्रिया
कुछ मेरे दिल ने…