Title~ लगन लग गयी है Lyrics
Movie/Album~ तेरे नाम Lyrics 2003
Music~ साजिद -वाजिद
Lyrics~ जलीस शेरवानी
Singer(s)~ सुखविंदर सिंह
लगन लगन लगन लग गयी है
तुमसे मेरी लगन लगी
आँखें तेरे दरस को तरसे
याद में तेरी नैना बरसे
होंठों पे है नाम तेरा
साँसों में है नाम तेरा
हो मेरा दिल गया गया गया
लगन लगन…
चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल
ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया
सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल
ऐसा चेहरा तेरा जोगिया
आँखें तेरे दरस…
मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा
आ के जलवा दिखा जोगिया
अब तेरे बिना दिल लगता नहीं
आके दिल को लगा जोगिया
आँखें तेरे दरस…