Title~ लगे रहो मुन्ना भाई शीर्षक Lyrics
Movie/Album~ लगे रहो मुन्ना भाई Lyrics 2006
Music~ शान्तनु मोइत्रा
Lyrics~ स्वानंद किरकिरे
Singer(s)~ विनोद राठौड़, शान
हे, बोले तो बोले
तो कैसे होगी हाय
ऐसी या वैसी
अरे कैसे होगी हाय
अपुन को जैसे माँगता
है वैसे होगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय…
लगे रहो मुन्ना भाई
हे, बोले तो बोले…
ख्वाबों में वो अपुन के रोज़ रोज़ आए
खोपड़ी के खोपचे में खलबली मचाए
खाली-पीली भेजा साला यूँ ही फड़फड़ाए
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले…
किसी को हो खबर तो यारों हमको ये बताए
सीधी साधी होगी वो या आइटम हाय फाय
माँ के पैर छुएगी, या जस्ट कहेगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले…