Title : मैं का करूँ राम Lyrics
Movie/Album/Film: संगम Lyrics-1964
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics : शैलेन्द्र सिंह
Singer(s): लता मंगेशकर
मैं का करूँ राम मुझे बुड्ढा मिल गया
हाय हाय बुड्ढा मिल गया
सब जो गये बाग़ मेरा बुड्ढा भी चला गया
सब तो लाये फूल बुड्ढा गोभी ले के आ गया
मैं हो गई बदनाम मुझे बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम…
मैं गुड़िया हसीन मेरी मोरनी सी चाल है
सर में सफ़ेद उसके दादा जी सा बाल है
क्या होगा अंजाम मुझे बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम…
परियों के देश मुझे बुड्ढा ले के आ गया
मैंने जो उठाया घूँघट बुड्ढा गुस्सा खा गया
बिगड़े सारे काम मुझे बुड्ढा मिल गया
मैं का करूँ राम…