Title ~ मैं नशे में हूँ Lyrics
Movie/Album ~ अ जर्नी Lyrics- 1999
Music ~ जगजीत सिंह
Lyrics ~ शहीद कबीर
Singer (s)~जगजीत सिंह
ठुकराओ या अब के प्यार करो
मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो
मैं नशे में हूँ
अब भी दिला रहा हूँ यकीन -ऐ -वफ़ा मगर
मेरा ना एतबार करो
मैं नशे में हूँ…
गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो
इतना तो मेरे यार करो
मैं नशे में हूँ…
मुझको कदमLyrics-कदम पे भटकने दो वाइज़ों
तुम अपना कारोबार करो
मैं नशे में हूँ…
फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं
इतना ना मुझसे प्यार करो
मैं नशे में हूँ…