Title – मनचली ओ मनचली Lyrics
Movie/Album- बरसात की एक रात -1981
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- आशा भोंसले, किशोर कुमार
मनचली ओ मनचली हो मनचली हो
अरी आ मेरी चुलबुली
अरी ओ मेरी मनचली
ए मनचली हो मनचली, कौन सी है ये गली
ये वो गली है यहाँ इक बार जो आया, लौट ना पाया
तू यहाँ से बच के निकल जाए तो क़िस्मत है तेरी
हाय-हाय मनचली ओ मनचली, कौन सी है ये गली
राज़ है ये राज़ बताने का नहीं है
आने का रस्ता जाने का नहीं है
अरे ऐसा लगे ये है कोई भूल-भुलैया, थाम ले बैयाँ
मैं जो कहीं खो गया तो, तू भी तो खो जाएगी
हो मनचली ओ मनचली, कौन सी है ये गली
अरे आ गया तो आ गया, अब जाऊँ कहाँ मैं
सर पे क़फन बाँध के, आया हूँ यहाँ मैं
छोड़ दे ये ज़िद है बुरी, सुन मेरे राजा
होश में आ जा, आ गया
दिल तो गया जान बचा ले, आगे है तेरी मर्ज़ी
ऐ हे मनचली ओ मनचली, कौन सी है ये गली
मनचली ओ मनचली…
अरे अब किसी की याद अगर आए तो आए
अब यहाँ से मेरी खबर जाए तो जाए
फिर भी निकल जाऊँगा
मैं पंख लगा के, मस्त हवा के
देखना तू देखती रह जाएगी दुनिया सारी
मनचली हो मनचली, कौन सी है ये गली…