Title- मीत न मिला रे
Movie/Album- अभिमान Lyrics-1973
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- किशोर कुमार
मीत ना मिला रे मन का
कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत ना मिला…
चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर, और कभी अंबर में
उसको ढूँढा, हर नगर में, हर डगर में
गली-गली देखा नयन उठाये
मीत ना मिला…
रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ
वो नहीं आयेगा, मान नहीं पाऊँ
शाम ही से, प्रेम दीपक, मैं जलाऊँ
फिर वही दीपक, दूँ मैं बुझाय
मीत ना मिला…
देर से मन मेरा, आस लिये डोले
प्रीत भरी बानी, साज़ मेरा बोले
कोई सजनी, एक खिड़की भी न खोले
लाख तराने, रहा मैं सुनाय
मीत ना मिला…