Mera Naam Chin Chin Chu Lyrics-Geeta Dutt, Howrah Bridge
Title : मेरा नाम चिन-चिन-चू
Movie/Album- हावड़ा ब्रिज -1958
Music By- ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By- क़मर जलालाबादी
Singer(s)- गीता दत्त
मेरा नाम चिन-चिन-चू
चिन-चिन-चू बाबा चिन-चिन-चू
रात चाँदनी मैं और तू
हेल्लो, मिस्टर, हाउ डु यू डू?
बाबूजी मैं चीन से आई, चीनी जैसा दिल लाई
सिंगापुर का यौवन मेरा, शंघाई की अँगड़ाई
दिल पर रख ले हाथ ज़रा, हो जाए ना पागल तू
मेरा नाम चिन-चिन-चू…
ओ बाबूजी मैं और आप, कितना अच्छा हुआ मिलाप
तुझको देख तबीयत भड़की, अलादीन की मैं हूँ लड़की
फूँक दूँ मंतर छू चू चू, सिंदबाद दी सेलर तू
मेरा नाम चिन-चिन-चू…