Title – मेरे दोस्त किस्सा ये Lyrics
Movie/Album- दोस्ताना -1980
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- मोहम्मद रफी
मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया
सुना है के तू बेवफा हो गया
मेरे दोस्त किस्सा…
दुआ बद्दुआ दे, ये मुमकिन नहीं
मुझे तू दग़ा दे, ये मुमकिन नहीं
खुदा जाने क्या, माजरा हो गया
सुना है के तू…
अगर माँग ले तू, ओ जान-ए-जिगर
तुझे जान दे दूँ, मैं ये जानकर
के हक दोस्ती का अदा हो गया
सुना है के तू…
कयामत से कम यार ये ग़म नहीं
के तू और मैं, रह गये हम नहीं
मेरा यार मुझसे जुदा हो गया
सुना है के तू…