Mere Gore Gore Gaal Lyrics-Md.Rafi, Shamshad Begam, Dulhan
Title : मेरे गोरे गोरे गाल
Movie/Album- दुल्हन -1958
Music By- रवि शंकर शर्मा
Lyrics By- प्यारेलाल संतोषी
Singer(s)- मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम
मेरे गोरे गोरे गाल, मेरे काले काले बाल
मेरा हुस्न लाजवाब, मेरी अदा बेमिसाल
That’s all
ओ तेरे नीले नीले नैन, तेरे मीठे मीठे बैन
लूटे मेरे दिल का चैन
क्या कहूँ मैं दिल का हाल
That’s all
मेरे गोरे गोरे गाल…
हुस्न वाले कहते नहीं कितने हम हैं हसीं
अपने हुस्न पर उन्हें होता नहीं है यकीं
पूछे कौन हुस्न को न इश्क़ की जो शह मिले
चाहने वालो की नज़र का है ये सब कमाल
That’s all
मेरे गोरे गोरे गाल…
पहले किसी बूत पे कभी मरना नहीं चाहिए
मर गए तो शोर कभी करना नहीं चाहिए
आये थे ये बन के चचा मजनू फरहाद के
लैला हाय लैला
कुछ न बन पड़ा तो कहे
That’s all
मेरे गोरे गोरे गाल…