Title~ मेरे ख्वाबों का Lyrics
Movie/Album~ जिस्म Lyrics 2003
Music~ एम.एम.क्रीम
Lyrics~ सईद कादरी
Singer(s)~ उदित नारायण
मेरे ख्वाबों का हर एक नक्श मिटा दे कोई
सूखे पत्तों का बचा ढेर जला दे कोई
मेरे ख्वाबों का…
मेरी पहचान का एक शख्स इसी शहर में है
मैं भी ज़िन्दा हूँ ज़रा उसको बता दे कोई
मेरे ख्वाबों का…
कुछ तो तन्हाई का एहसास मुझे कम होगा
मेरे साये से अगर मुझको मिला दे कोई
मेरे ख्वाबों का…