Title~ मेरे वजूद Lyrics
Movie/Album~ Page 3 2005
Music~ शमीर टंडन
Lyrics~ अजय झिंगरन
Singer(s)~ अदनान सामी
मेरे वजूद में तू काश यूँ उतर जाए
मैं देखूँ आइना और तू मुझे नज़र आये
मेरे वजूद में…
तुझको ही सोचूँ जब भी मैं सोचूँ
तुझको को ही पूजूँ तुझको ही चाहूँ
होंंठों पे छाए तू नगमा बन के
जब भी कभी कुछ भी गुनगुनाऊँ
तेरी ही बाहों में बस ज़िन्दगी गुज़र जाए
मेरे वजूद में…
न जाने तुझमें कैसी कशिश है
तुझसे कभी दिल भरता नहीं है
छोड़ के तुझको पल भर कभी भी
जाने को मन कहीं करता नहीं है
ऐ काश वक़्त अभी बस यहीं ठहर जाए
मेरे वजूद में…