Title : मेरी प्यारी बिंदू
Movie/Album/Film: पड़ोसन -1968
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics : राजिंदर कृषण
Singer(s): किशोर कुमार
मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम
मेरा जीवन तेरे बिना, ओ मेरे पिया, है वो दिया,
जिसमें तेल न हो, के जिसमें तेल न हो
मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है
बहार जिससे हटकर गुज़रे, दूर-दूर से गुज़रे
मुझे अपना बना ले,
ओ भोले अपना बना ले,
हाय रे भोले, अपना बना ले,
तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार
मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले
मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू,
मेरी माथे री बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू,
मेरी बिंदू री बिंदू,
मेरी प्रेम की नैया, बीच भँवर में
गुड-गुड गोते खाए, झट-पट पार लगा दे
अपनी बैयां गले में डाल, बन जा मेरे गले का हार
झूलें प्रेम हिंडोले…
मेरे जीवन की आशा, पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा
मुझे मन में बसा ले, पल-पल पलकों में छुपा ले
तू झट-पट आकर, छट-पट मेरे अन्धे कुएं में दीप जला के
कर दे उजाला, ओ ज़रा कर दे उजाला…
बिंदू रे…