Title~ मिले हो तुम Lyrics
Movie/Album~ दिल दिया है Lyrics 2007
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार
मिले हो तुम तो हमसफ़र
बिछड़ के उदास मत करना
दिल दिया है तुम्हें
दिल दिया है तुम्हें
दूर इस दिल से ना रहना
ना ना ना ना…
मैंने कहाँ सोचा था
दिल ये मचल जाएगा
तेरी अदा का जादू
मुझ पे यूँ चल जाएगा
लम्हा बदल जाएगा
तुझमें यूँ ढल जाएगा
दिल दिया है तुम्हें…
मेरे हसीं ख्वाबों की
मंज़िल तेरी राहों में
मुझको तो अब रहना है
बस तेरी निगाहों में
तेरा ही तसव्वुर है
मेरी इन दुआओं में
दिल दिया है तुम्हें…