Mohabbat Aisi Dhadkan Hai Lyrics-Lata Mangeshkar, Anarkali
Title : मोहब्बत ऐसी धड़कन है
Movie/Album- अनारकली -1953
Music By- सी.रामचंद्र
Lyrics By- हसरत जयपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर
इस इंतेज़ार-ए-शौक को जनमों की आस है
इक शम्मा जल रही है, तो वो भी उदास है
मोहब्बत ऐसी धड़कन है, जो समझाई नहीं जाती
ज़ुबां पर दिल की बेचैनी, कभी लाई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है
चले आओ, चले आओ, तक़ाज़ा है निगाहों का
किसी की आरज़ू ऐसे, तो ठुकराई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है…
मेरे दिल ने बिछाए हैं, सजदे आज राहों में
जो हालत आशिक़ी की है, वो बतलाई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है…