Title~ मोरा सैयां ख़माज Lyrics
Movie/Album~ सागर फ्यूज़न 2002
Music~ फ्यूज़न शफ़क़त अमानत अली खान, इमरान मोमिना, शल्लुम अशेर ज़ेविअर
Singer(s)~ शफ़क़त अमानत अली खान
सावन बीतो जाये पिहरवा
मन मेरा घबराये
ऐसो गए परदेस पिया तुम
चैन हमें नहीं आये
मोरा सैयां मोसे बोले ना
मैं लाख जतन कर हारी
मोरा सैयां…
तू जो नहीं तो ऐसे पिया हम
जैसे सूना अंगना
नैन तिहारी राह निहारे
नैनन को तरसाओना
मोरा सैयां…
प्यार तुम्हें कितना करते हैं
तुम ये समझ नहीं पाओगे
जब हम ना होंगे तो पिहरवा
बोलो क्या तब आओगे
मोरा सैयां…