Title – मोती हो तो Lyrics
Movie/Album- दौलत -1982
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- निदा फ़ाज़ली
Singer(s)- किशोर कुमार
मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊँ कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाऊँ कैसे
मोती हो तो…
हो चाँद नहीं फूल नहीं
कोई नहीं उन सा हसीं
कौन हैं वो, क्या नाम है उनका
यहाँ बताऊँ कैसे
मोती हो तो…
हो खोया हुआ है हर समाँ
यार बिना सूना है जहां
नील गगन के चाँद को
बाँहों में ले आऊँ कैसे
मोती हो तो…
हो चाहे जिन्हें मेरी नज़र
हाय नहीं उनको ख़बर
बंद है मन्दिर का दरवाज़ा
फूल चढ़ाऊँ कैसे
मोती हो तो…