Title ~ मुझको हुई ना खबर Lyrics
Movie/Album ~ दिल तो पागल है Lyrics- 1997
Music ~ उत्तम सिंह
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~आशा भोसले
मुझको हुई न खबर, चोरी चोरी छुप छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र
हाय ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
प्यार की पहली पहली, इस आँख मिचोली में
बिन सोचे जा बैठी मैं, नैनों की डोली में
अब लगता है मुझको डर
चोरी चोरी छुप चुप कर…
बिखरी बिखरी ज़ुल्फें, ये बहकी बहकी चाल
हाल ये मेरा देखेंगे, पूछेंगे लोग सवाल
अभी जाऊँ मैं कैसे घर
चोरी चोरी छुप छुप कर…