Title ~ मुझसे नाराज़ हो तो Lyrics
Movie/Album ~ पापा कहते हैं Lyrics- 1996
Music ~ राजेश रोशन
Lyrics ~ जावेद अख्तर
Singer (s)~सोनू निगम
मुझसे नाराज़ हो तो हो जाओ
ख़ुद से लेकिन खफ़ा -खफ़ा न रहो
मुझसे तुम दूर जाओ तो जाओ
आप अपने से तुम जुदा न रहो
मुझसे नाराज़ हो…
मुझपे चाहे यकीं करो ना करो
तुमको खुद पर मगर यकीन रहे
सर पे हो आसमान या के ना हो
पैर के नीचे ये ज़मीन रहे
मुझको तुम बेवफा कहो तो कहो
तुम मगर ख़ुद से बेवफा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो…
आओ इक बात मैं कहूँ तुमसे
जाने फिर कोई ये कहे ना कहे
तुमको अपनी तलाश करनी है
हमसफ़र कोई भी रहे ना रहे
तुमको अपने सहारे जीना है
ढूँढती कोई आसरा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो…