Title : ना तुम बेवफा हो Lyrics
Movie/Album/Film: एक कलि मुस्काई Lyrics-1968
Music By: मदन मोहन
Lyrics : राजिंदर कृषण
Singer(s): लता मंगेशकर
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं
मगर क्या करें, अपनी राहें जुदा है
ना तुम बेवफा हो…
जहाँ ठण्डी-ठण्डी हवा चल रही है
किसी की मोहब्बत वहाँ जल रही है
ज़मीं आसमाँ हमसे दोनों खफा हैं
ना तुम बेवफा हो…
अभी कल तलक तो मोहब्बत जवाँ थी
मिलन ही मिलन था, जुदाई कहाँ थी
मगर आज दोनों ही बे-आसरा हैं
ना तुम बेवफा हो…
ज़माना कहे मेरी राहों में आजा
मोहब्बत कहे मेरी बाहों में आजा
वो समझे ना मजबूरियाँ अपनी क्या है
ना तुम बेवफा हो…