Title- नदिया से दरिया
Movie/Album- नमक हराम Lyrics-1973
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
जाम में डूब गयी यारों मेरे जीवन की हर शाम
जो न पिये वो क्या जाने, पीते हैं क्यों हम दीवाने यार
जबसे हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार
हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
नदिया से दरिया…
मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशे में आलम है सारा यार
किसी को दौलत का नशा, कहीं मोहब्बत का नशा यार
कहकर ऐ शराबी सब पुकारें अब मुझे
और कोई था, ये तो नहीं था, पहले मेरा नाम
नदिया से दरिया…