Title~ नैन तेरे झुके झुके Lyrics
Movie/Album~ अनजाने Lyrics 2000
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ इन्दीवर
Singer(s)~ कुमार सानू, अल्का याग्निक
नैन तेरे झुके -झुके, होंठ तेरे रुके -रुके
दिल में पहली बार जागा किसका प्यार
कुछ तो बता हमसे
नैन मेरे झुके -झुके, होंठ मेरे रुके -रुके
रख दे दिल पे हाथ, सुन ले मेरी बात
धड़कन की सरगम से
तू इतनी है चंचल किसके लिए
तेरे दिल में हलचल किसके लिए
कोई सपनों में समाया है
कभी अपना कभी पराया है
कौन है वो राज़ दिल का
हमसे अब छुपाओ ना
पूछो ना पूछो ना पूछो ना
नैन तेरे झुके-झुके…
तूने किसके ख़्वाबों को रंगीन किया
तूने किसके दिल का चैन छीन लिया
अभी नहीं फिर कभी बताऊँगी
अभी तो मैं उसको आज़माऊँगी
देखो तुम भी तड़पोगी
उसको इतना तड़पाओ ना
जाओ ना जाओ ना जाओ ना
नैन तेरे झुके झुके…