Nakhrewali Lyrics- Kishore Kumar, New Delhi
Title : नखरेवाली
Movie/Album: न्यू देल्ही (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: किशोर कुमार
नखरेवाली-३
देखने में देख लो हैं कैसी भोली भाली
अजनबी ये छोरियां, दिल पे डाले डोरियाँ
मन की काली
वो तो कोई और थी जो आँखों से, समा गयी दिल में
बेरहम
बेवफा
अपना कुछ अता पता बता तो दे (बेरहम)
बेकली
बेकसी
कुछ तो कम हो, फ़िर से मुस्कुरा तो दे (बेरहम)
वो तो कोई और…