O Roopnagar Ke Saudagar Lyrics- Lata Mangeshkar, Sazaa
Title : ओ रूपनगर के सौदागर
Movie/Album: सज़ा (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
ओ रूपनगर के सौदागर, ओ रंग रंगीले जादूगर
आ अपना रंग जमाता जा, जादू का खेल दिखाता जा
मैं हूँ जादूगर मतवाला, देखो मेरा खेल निराला
छोडूँ ऐसा तीर नज़र का, तोडूँ तेरे दिल का ताला
हाय उड़ गया दिल मेरा फुर्र फुर्र
ओ रूप नगर के सौदागर…
वापस आजा गोरी के दिल, भोली-भाली छोरी के दिल
जल्दी कर जादूगर राजा, आजा आजा जल्दी आजा
लो आ गया आ गया शुर्र शुर्र
ओ रूपनगर के सौदागर…
बड़े मज़े का खेल दिखाया, जादूगर ने दिल भरमाया
जा रे जा रे जा रे दुल्हनिया, तेरा साजन लेने आया
जा तोहे बुलाये पिया का घर
ओ रूप नगर के सौदागर…