Title – ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं Lyrics
Movie/Album- अवतार -1983
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
ओ ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं
कब दे क्या दे हिसाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं…
तेरी मेहरबानियों का जवाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं…
मुझको बीवी का प्यार दिया
जन्नत जैसा घर-बार दिया
हर हाल में खुश रहता है तू
दरिया की तरह बहता है तू
ओ तू नहीं, तुम नहीं, आप मैं
अरे दो बेटों का बाप मैं
इससे बड़ा कोई खिताब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब…
तू एक हाथ से लेता है
तो सौ हाथों से देता है
इस दिल को दिए अरमान बड़े
मुझ पर हैं तेरे एहसान बड़े
कुछ लोग हैं जूतों को रोते
कुछ लोगों के पाँव नहीं होते
मेरा हाल इतना खराब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब…
तारीफ़ करूँ तेरी कैसे
कड़की में भेज दिए पैसे
हिम्मत का मुझे पैगाम दिया
मेहनत का मुझे इनाम दिया
दुःख-सुख साथी हैं दुनिया में
फूलों कलियों की बगिया में
काँटे भी हैं, सिर्फ़ गुलाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं