Title – पैसा ये पैसा Lyrics
Movie/Album- क़र्ज़ -1980
Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
पैसा ये पैसा, पैसा है कैसा
नहीं कोई ऐसा, जैसा ये पैसा
के हो मुसीबत ना हो मुसीबत
हो मुसीबत, ना हो मुसीबत
सात आठ नौ दस!
प्रेम देखा, प्यार देखा
यारी देखी, यार देखा
दिल के आर-पार देखा
ये सारा संसार देखा
ऊपर-नीचे, अन्दर-बाहर, दूर-पास
मौसम है इक जैसा
पैसा ये पैसा…