Title : पिया ऐसो जिया में Lyrics
Movie/Album/Film: साहिब बिबी और गुलाम Lyrics-1962
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics : शकिल बदायुनी
Singer(s): गीता दत्त
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे
के मैं तनमन की सुधबुध गवाँ बैठी
हर आहट पे समझी वो आय गयो रे
झट घूँघट में मुखड़ा छुपा बैठी
मोरे अंगना में जब पुरवैय्या चली
मोरे द्वारे की खूल गयी किवड़िया
मैंने जाना के आ गये सावारियाँ मोरे
झट फूलन की सजीया पे जा बैठी
पिया ऐसो जिया में…
मैंने सेदूर से माँग अपनी भरी
रूप सैय्यां के कारण सजाया
इस डर से के पी की नज़र ना लगे
झट नैनन में कजरा लगा बैठी
पिया ऐसो जिया में…