Title : पिया तोसे नैना लागे रे
Movie/Album/Film: गाईड -1965
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics : शैलेन्द्र
Singer(s): लता मंगेशकर
पिया तोसे नैना लागे रे, नैना लागे रे
जाने क्या हो अब आगे रे, नैना लागे रे
पिया तोसे नैना लागे रे
जग ने उतारे, धरती पे तारे
पर मन मेरा मुरझाये
उन बिन आई, ऐसी दीवाली
मिलने को जिया अकुलाये
आ सजन पायल पुकारे
झनक झन झन…
पिया तोसे नैना…
भोर की बेला सुहानी नदिया के तीरे
भर के गागर जिस घड़ी मैं चलूँ धीरे-धीरे
तुझपे नज़र जब जाए, जाने क्यों बज उठे कंगना
छनक छन छन…
पिया तोसे नैना…
आई होली आई हो, सब रंग लाई
बिन तेरे होली भी न भाए
भर पिचकारी, सखियों ने मारी
भीगी मोरी सारी हाय हाय
तन-बदन मोरा कांपे थर-थर
धिनक धिन धिन…
पिया तोसे नैना…
रात को जब चाँद चमके जल उठे तन मेरा
मैं कहूँ मत कर ओ चंदा इस गली का फेरा
आना मोरा सैयाँ जब आए
चमकना उस रात को जब
मिलेंगे तन-मन, मिलेंगे तन-मन
पिया तोसे नैना..