Title~ प्यार के जादू से
Movie/Album~ अलबेला 2001
Music~ जतिन-ललित
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ उदित नारायण, अल्का याग्निक
प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना
है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना
प्यार के जादू से तो था…
पलकों की गली में था तेरा बसेरा
रात भर कल मैंने ख़्वाब देखा तेरा
कैसे मैं बताऊँ कैसी थी बेताबी
एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी
मुझसे कहता है मेरा दिल
अब तो तुझको यार मुश्किल है समझाना
तू अलबेला, तू मस्ताना
अरे प्यार के जादू…
तूने धड़कनों पे कैसा जादू डाला
झूमने लगा है मेरा मन मतवाला
देखूं जो तुझे तो बेख़ुदी-सी छाये
नाम लूँ जो रब का, नाम तेरा आये
मेरी जाँ पे है तेरा हक
इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना
है बड़ा पागल ना तूने…