Title~प्यार तूने क्या किया Lyrics
Movie/Album~ प्यार तूने क्या किया 2001
Music~ संदीप चौटा
Lyrics~ नितिन रायक्वार
Singer(s)~ सोनू निगम, अलका याग्निक, के.एस.चित्रा
प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
प्यार तूने क्या किया
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ
प्यार तूने क्या किया…
पहली दफाओं से देख कर
होने लगा कुछ ऐसा असर
खुद से हुई मैं बेखबर
मैं हूँ यहाँ, दिल मेरा है वहाँ
प्यार तूने क्या किया…
तू दे रहा है एहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
जिसके बदन को छू कर
मेरे बदन को छू रही है हवा
प्यार तूने क्या किया…