Title~ प्यारा भैया मेरा दूल्हा Lyrics
Movie/Album~ क्या कहना Lyrics 2000
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)~ अल्का याग्निक, कुमार सानू
प्यारा भैया मेरा दूल्हा राजा बन के आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा, घर आँगन महका गया
प्यारा भैया मेरा…
देखो यारा मेरा…
आज कैसी धूम है, गा रही शहनाइयाँ
आँचलों की छाँव में, बैठा भैया साईयाँ
सज के डोली आएगी, लौट के जब साथ में
प्यारी -सी भाभी का हाथ, लूँगी अपने हाथ में
फिर एक दिन अरे क्या कहना
एक फूल-सा खिलेगा अंगना
प्यारा भैया मेरा…
देखो कैसी सज रही, सूरत मेरे यार की
मस्ती में क्या झूमती, शाम आई प्यार की
गोरियों के बीच में, बैठा कैसी शान से
ऐसे ही पूरे हो दिन, मेरे भी अरमान के
इन हाथों में भी कोई हाथ आये
अपनी भी सुहाग की रात आये
देखो यारा मेरा…