Title – प्यार करने वाले Lyrics
Movie/Album- शान Lyrics-1980
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- आशा भोंसले
प्यार करने वाले, प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
लेते हैं किसी का जो नाम, उनको हजारों सलाम
कभी रुकते नहीं, कही झुकते नहीं, चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुजरते हैं शान से
जीते है शान से…
रस्ता नहीं आसान, देना पड़ता है इम्तिहान
ये हैं दिल की लगी, ये नहीं दिल्लगी, आते हैं कई तूफ़ान
वो डूब के फिर उभरते हैं शान से
जीते है शान से…