Pyar Ke Is Khel Mein Lyrics -Kishore Kumar
Title-प्यार के इस खेल में
Movie/Album- जुगनू -1973
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
प्यार के इस खेल में, दो दिलों के मेल में
तेरा पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में
प्यार के इस खेल में…
डरता मैं नहीं, चाहे हो ज़मीं, चाहे आसमां
जहाँ भी तू जायेगी, मैं वहाँ चला आऊंगा
तेरा पीछा ना -ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में
प्यार के इस खेल में…
ओ जान-ए-जिगर, दिन में तू अगर, मुझसे ना मिली
सपनों में आके सारी रात जगाऊंगा
तेरा पीछा ना -ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में
प्यार के इस खेल में ..
दिल के हाथ से, लिख ले बात ये, वादा ये रहा
तेरे घर ले के मैं बारात कभी आऊंगा
तेरा पीछा ना -ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में
प्यार के इस खेल में…