Title – प्यार किया नहीं जाता Lyrics
Movie/Album- वो सात दिन -1983
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्शी
Singer(s)- लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार
प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता
खो जाता है
प्यार पे ज़ोर नहीं कोई
नींदें हज़ारों ने खोई
आकर दिल की बातों में
लम्बी-लम्बी रातों में
प्रेमी जागते रहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता…
दिल का बंधन ऐसा है
हाल ना पूछो कैसा है
जान हमारी जाती है
याद तुम्हारी आती है
आँख से आँसू बहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं के प्यार किया नहीं जाता…
इन झूलों के मौसम में
इन फूलों के मौसम में
काँटें प्यार चुभोता है
दर्द जिगर में होता है
हँस के हम सब सहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता…