Title ~ प्यार तो होना ही था Lyrics
Movie/Album ~ प्यार तो होना ही था Lyrics- 1998
Music ~ जतिन ललित
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~जसपिंदर नरूला, रेमो फर्नान्डिस
तूरूतूरूप…
प्यार तो होना ही था…
आँखों के रस्ते दिल में समाना
दिल में समा के नींदें उड़ाना
बड़ा संभाला था मैंने इसे
दिल तो खोना ही था
प्यार तो होना ही था…
इस ज़िन्दगी के मीठे सफ़र में
पलकों के नीचे ख्वाबों के घर में
किसी हसीना की जुल्फों तले
तुमको सोना ही था
प्यार तो होना ही था…