Title – क़ुबूल कीजिये Lyrics
Movie/Album- दर्द -1981
Music By- खय्याम
Lyrics- नक्श लायलपुरी
Singer(s)- आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम आँखों का
फिर आप चाहें तो
फिर आप चाहें तो, हाज़िर है जाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
दिलों में शम्मा सी रोशन हुई मोहब्बत की
हुआ है आँखों से
हुआ है आँखों से, जब भी कलाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
निगाह-ए-नाज़ से बहला के लूट लेती है
खबर है आपको
खबर है आपको, ये भी है काम आँखों का
क़ुबूल कीजिये
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ, ले लीजे मुझको बाहों में
खुली किताब है
खुली किताब है, जाना पयाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम…