Title~ राजू चाचा Lyrics
Movie/Album~ राजू चाचा Lyrics 2000
Music~ जतिन -ललित
Lyrics~ आनंद बक्षी
Singer(s)~ शान, फ्रांसिस, श्वेता, स्नेहा, सहर
एक दिन अपने घर के दरवाज़े पे
रुकेगी एक गाड़ी
उतरेगी उतरेगी एक सवारी उतरेगी
देखेगी दुनिया सारी
राजू चाचा आएगा
दुश्मन भाग जाएगा
बम चिक बम बम बम चिक बम बम
बम चिक बम बम बम चिक बम बम
राजू चाचा, राजू चाचा, कम कम कम
आये गये कितने मौसम
राजू चाचा, राजू चाचा, कम कम कम
रस्ता देखें हम
राजू, राजू चाचा, बम चिक बम बम
राजू,.राजू चाचा, कम कम कम कम
राजू, राजू चाचा…
ना पुलिस इंस्पेक्टर तू
ना कोई डाइरेक्टर तू
जो भी है तू तेरी कसम
तेरे जैसे देखे कम
राजू, राजू चाचा…
दिन को हम ना रोयेंगे
रात को चैन से सोयेंगे
सब ये बातें करते हैं
तौबा-तौबा करते हैं
भूत भी तुझसे डरते हैं
तू आए तो फिर क्या गम
हम सब नाचें छम छम छम
राजू, राजू चाचा…