Title- रुके रुके से कदम
Movie/Album- मौसम Lyrics-1975
Music By- मदन मोहन
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- लता मंगेशकर
रुके रुके से कदम
रुक के बार-बार चले
क़रार लेके तेरे दर से बेक़रार चले
रुके रुके से…
सुबह ना आयी कई बार नींद से जागे
की एक रात की ये ज़िन्दगी गुज़ार चले
रुके रुके से कदम…
उठाये फिर थे के एहसान दिल का सीने पर
ले तेरे कदमों में ये क़र्ज़ भी उतार चले
क़रार लेके तेरे…