Title – सागर किनारे Lyrics
Movie/Album- सागर -1985
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- जावेद अख्तर
Singer(s)- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
सागर किनारे, दिल ये पुकारे
तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है
जागे नज़ारे, जागी हवायें
जब प्यार जागा, जागी फिज़ायें
पल भर तो दिल की दुनियाँ सोयी नहीं है
सागर किनारे…
लहरों पे नाचे, किरनों की परियाँ
मैं खोयी जैसे, सागर में नदिया
तू ही अकेली तो खोयी नहीं है
सागर किनारे…