Title ~ साँसों का चलना Lyrics
Movie/Album ~ जीत Lyrics- 1996
Music ~ नदीम -श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~उदित नारायण, अल्का याग्निक
साँसों का चलना दिल का मचलना
जिसकी बदौलत है, तेरी मोहब्बत है
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिसकी शरारत है, तेरी मोहब्बत है
साँसों का चलना…
तेरे जैसा नहीं कोई
नहीं कोई मेरी जाने -वफ़ा
तेरा हँसना, तेरा चलना
नहीं देखी मैंने ऐसी अदा
ये खुशबू, ये आँखें, ये चेहरा
तू लगती है कमसिन परी
मैं होता अगर कोई शायर
तो करता कोई शायरी
गेसू गिराना, दामन में आना
किसकी इनायत है, तेरी मोहब्बत है
ख़्वाबों में आना…
तेरे चर्चे तेरी यादें
तेरी बाहों में खोयी रही
तेरा जलवा नज़र में था
मैं तो जागी या सोयी रही
मेरी धड़कनों पे लिखी है
कहानी तेरी जानेजाँ
मैं होने लगी धीरे -धीरे
दीवानी तेरी जानेजाँ
इस ज़िन्दगी को, दीवानगी को
जिसकी ज़रूरत है, तेरी मोहब्बत है
साँसों का चलना…