Title~ संजना आई लव यू Lyrics
Movie/Album~ मैं प्रेम की दीवानी हूँ Lyrics 2003
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ देव कोहली
Singer(s)~ चित्रा, के.के.
धड़कन की रवानी ले ले
चाहत की निशानी ले ले
संजना चाहे तुझे
जो भी चाहे आ मुझसे ले ले
तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ
तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ
मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ
प्रेम ही प्रेम हरसू
संजना, आई लव यू…
आओ आज बाहों में झूलें
बाहों में झूलें
आओ सारी दुनिया को भूलें
दुनिया को भूलें
मदहोशी छाई है
देखो ना ले चला, पल ये कहाँ
पल ये कहाँ
मैं भी यहाँ…
फूलों की तरह आज महकें
आओ ना महकें
दीवाने हो कर बहकें
आओ ना बहकें
हो मस्ती -सी छाई है
कुछ ले के आई है
प्यारा प्यारा, प्यारा समां
मैं भी यहाँ…
आज तुम्हें कुछ कह दूँ
चुपके से कह दो
आज तुम्हें कुछ दे दूँ
चोरी से दे दो
लब ये कुँवारे हैं
अब ये तुम्हारे हैं
ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मैं भी यहाँ…